samsung मोबाइल में कोई भी app hide करे जानिए आसान तरीका 2023

Contents

सैमसंग फोन में ऐप को कैसे छुपाए?

कैसे हैं दोस्तों आप लोग स्वागत है फिर से आपका एक और नए-नए आर्टिकल में आज आप लोगों के लिए खास टॉपिक लेकर आया हूं जो टॉपिक है सैमसंग के किसी मोबाइल में एप्लीकेशन को हाइड कैसे करें यहां दोस्तों यह सभी सैमसंग मोबाइल के लिए की है अगर आप लोग सैमसंग मोबाइल चलाते हैं तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद करेगा कोई भी ऐप को हाइट यानी कि छुपाने में ।

किसी भी ऐप को छुपाए कैसे?

आजकल के जमाने में सभी मोबाइल में हाइट वाला ऑप्शन दिया जाता है परंतु सैमसंग एक ऐसी मोबाइल कंपनी है जो कि इसमें भी हाइड का ऑप्शन दिया जाता है परंतु उसे कहां पर सेटिंग में खोजना पड़ता है यह किसी को नहीं मालूम इसीलिए यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में आप लोगों को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसमें आप लोग 1 मिनट के अंदर एप्लीकेशन को हाइड कर देंगे बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए हुए।


इसे भी जाने:-

मोबाइल में ऐप को हाइड कैसे करें?

बहुत से ऐसे लोग हैं जोकि अपने सैमसंग मोबाइल में कुछ प्राइवेट एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं या फिर कोई गेम इत्यादि सब और उसे कोई ना देखें इसीलिए उसे छुपाने की कोशिश करते हैं और वह छुपा नहीं सकते क्योंकि उसको हाइट का ऑप्शन ही नहीं मिलता है सैमसंग मोबाइल में इस पोस्ट में आपको उस एप्लीकेशन को हाइड कैसे करना है जो आप छुपाना चाहते हैं वह आप नीचे स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं कैसे हाईड किया जाता है।

मैं आपको यहां पर इस पोस्ट पर दो तरीके से बिना किसी एप्लीकेशन डाउनलोड किए हुए हाइट करके बताऊंगा जैसे-जैसे हम इस पोस्ट के नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे ठीक आप लोग उसी तरह अपने मोबाइल मैं करते जाना है आप लोग वह सभी प्राइवेट एप्लीकेशन को छुपा सकेंगे।

पहला तरीका – सैमसंग मोबाइल के सेटिंग मैं जाकर एप्लीकेशन को हाईड कैसे करते हैं नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है उसे फॉलो करें और अपने मोबाइल पर करते जाएं।

Samsung Mobile Me app hide kaise kare

Follow the step:-
Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल सेटिंग में जाना है।
Step 2:- आपके मोबाइल पर बहुत सारे सेटिंग के ऑप्शन आते हैं लेकिन आप थोड़ा स्क्रॉल नीचे करके home screen वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Step 3:- अगर आपको होमस्क्रीन का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप ऊपर सर्च बॉक्स में सर्च करेंगे home screen

Step 4:- यदि आप डायरेक्ट hide वाले option पर जाना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में hide को सर्च कर ले

Step 5:- उसके बाद होमस्क्रीन कि सेटिंग खुल जाएंगे अब यहां से आप hide वाला ऑप्शन ढूंढ लेना है जो कि आपको स्क्रोल नीचे करके hide का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना।

Step 6:- अब यहां से आप जिस भी एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं उस एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे और नीचे ok के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपका application hide हो जाएगा।


इस प्रकार से आप सैमसंग के किसी भी फ्रिज का मोबाइल फोन फोन में हाइट कर सकते हैं अगर आप लोग सैमसंग मोबाइल चलाते हैं तो यह पोस्ट सैमसंग मोबाइल यूजर के लिए बहुत ही खास होगी और पूरी मदद करेगी आपकी एप्लीकेशन को हाइड करने में।

दूसरा तरीका :- अपने मोबाइल के होम स्क्रीन से एप्लीकेशन को हाइड कैसे करते हैं यहां नीचे तरीका बताया गया है बिना सेटिंग के।

How to hide apps in Samsung with password

  • अपने होम स्क्रीन पर उंगली से  दबाएं जब तक कुछ ऑप्शन नहीं आ जाए या फिर दो उंगली से स्क्रीन को छोटा करना है
  • फिर उसके बाद आपके स्क्रीन के नीचे चार ऑप्शन देखेंगे themes , wallpaper, widgets, settings का।
  • आपको settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको नीचे इंस्टॉल करके hide apps पर क्लिक करना है।
  • अब यहां से जिस भी एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं उस पर क्लिक करके हाइड कर सकते हैं।

इन 2 तरीकों से आप आसानी से सैमसंग के किसी भी मोबाइल से कोई भी प्राइवेट एप्लीकेशन हो इस तरीका से आप हाइट कर सकेंगे वैसे सबसे आसान तरीका है जो हमने एक पोस्ट के नीचे बिना सेटिंग के मोबाइल में एप्लीकेशन छुपाते कैसे हैं बताया है वह आपके लिए बहुत ही आसान है।


Tag line

How to hide app in Samsung

How to hide apps in Samsung with password

अंतिम चरण
मुझे आशा है कि यह पोस्ट आपकी पूरी मदद की है सैमसंग मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन हो उसे कैसे छुपाना है या आर्टिकल से आप लोग उस एप्लीकेशन को छुपा सके है और इस तरह के नए-नए जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर आकर सभी प्रकार की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपके दोस्त भी सैमसंग में किसी भी एप्लीकेशन को छुपा नहीं सकते हैं तो यह पोस्ट आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करेंगे तो आप के दोस्त इस परेशानी से मुक्त होकर अपने एप्लीकेशन को छुपा सकेंगे और अपने दोस्त की रक्षा करेंगे।

Leave a Comment