Contents
Amazon pay me upi id delete kaise kare
हेलो दोस्तों appleball वेबसाइट आप लोगों के लिए एक नया पोस्ट लाया हूं जिसमें हम बात करेंगे अमेजॉन पे मैं यूपीआई आईडी कैसे डिलीट करें इस पोस्ट में आप लोगों के लिए जानकारी दी जाएगी ताकि आप लोग अमेजॉन पे मे upi id delete कर सकेंगे। क्या आप लोगों को UPI ID पता है यह क्या होता है। अगर पता नहीं है तो इस पोस्ट में आपको बता देंगे कि UPI ID क्या होता है। आप लोगों को पता ही होगा आजकल के समय में जब भी कोई पैसा एक दूसरे के अकाउंट में भेजते हैं तो सभी आजकल यूपीआई आईडी से ही भेजते हैं क्योंकि इससे अकाउंट में तुरंत पैसा आ जाता है इसमें कोई दिक्कत नहीं होती है इसलिए आजकल के समय में सभी लोग यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं यह बहुत ही भरोसे मंद है।
amazon pe me upi id कैसे हटाएं
मैंने पिछले पोस्ट में लिखा था की Amazon pay मे transaction statement कैसे देखें , Amazon pay मे बैलेंस स्टेटमेंट कैसे देखें के बारे में । उसमें मुझे एक कमेंट आया कि Amazon pay UPI ID डिलीट कैसे करें के बारे में आप मुझे बता सकते हैं। इसीलिए आप लोगों के लिए एक मैं पोस्ट लेकर आया हूं ताकि आप लोग जान सके कि amazon pay में यूपीआई आईडी डिलीट कैसे करें आप लोगों के लिए हिंदी में जानकारी लेकर आया हूं ताकि आप लोग आसानी से समझ सके।
upi id ka full form
यूपीआई आईडी एक सरल तरीका है ऑनलाइन पैसे भेजने का जिसमें आपको बहुत ही अच्छी सुविधा है आजकल के समय में सभी यूजर यूपीआई आईडीका ही इस्तेमाल करते हैं जैसे कि आप कोई भी ऑनलाइन पैसा ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे , पर इत्यादि जैसे एप्लीकेशन में यूपीआई आईडी दिया जाता है ताकि किसी को पैसा भेजने में देर नहीं हो इसमें क्या होता है की कोई भी खाता संख्या की जरूरत नहीं पड़ती है जिसे आप किसी को पैसा भेजते हैं तो खाता नंबर लगता है अगर आप यूपीआई आईडी से किसी को पैसा भेजते हैं तो कोई खता नंबर नहीं लगेगा सीधे आपके बेटे अकाउंट में पैसा चला जाएगा। यूपीआई आईडी का पूरा नाम होता है Unified Payments Interface अगर आपको पता नहीं है तो यूपीआई आईडी का पूरा नाम तो हम इस पोस्ट में दे दिए हैं आप इसे याद रखें और अपने दोस्तों को भी याद रखने के लिए बोल दे।
- Bijli bill : अमेजॉन से बिजली बिल जमा करें जानिए स्टेप बाय स्टेप 2023
- instagram tips:- hack instagram account को वापस पाने का नया तरीका
- पेटीएम पर auto pay subcription चालू / सेट करे न्यू तारिके से
amazone pe me Upi id remove Kaise Kare
अब हम आपको यूपीआई आईडी डिलीट करने के लिए बताने जा रहा हूं आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप लोग समझ जाएं कि यूपीआई आईडी डिलीट करना कितना आसान है अगर आप लोग इस पोस्ट को पड़े होंगे तो आपकी मदद जरूर हो पाएगी यूपीआई आईडी डिलीट करने मैं क्योंकि अब मैं जो बताऊंगा उसको एक एक स्टेप में तोड़ तोड़ के बताऊं ताकि आप लोग अपने मोबाइल में करें और समझ जाएं आइए शुरू करते हैं यूपीआई आईडी डिलीट कैसे करेंगे।
Amazone pay me Upi id delete kaise kare
Follow the step :-
- सबसे पहले आपको अमेजॉन के होम पेज पर आना होगा।
- amazon pay वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके स्क्रीन पर अब न्यू इंटरफेस आएगा अब वहां आपको ऊपर में दो विकल्प आएंगे जिसमें लिखा है amazon pay balance और amazon pay upi
- अब आपको दूसरे वाले विकल्प पर क्लिक करना है जिसमें लिखा है amazon pay upi
- आपके स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलेगा और उस पेज में लिखा होगा your Amazon Pay upi id उसके नीचे आपका upi id होगा
- अगर आप एक नया यूपीआई आईडी बहुत चाहते हैं तो आपको एक विकल्प दिया गया है उस पर क्लिक करना है जिसमें लिखा है create a new upi id
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको new Upi id बनाना होगा। आप जो भी Upi Id बनाना चाहते हैं उस बॉक्स में लिखें।
- अगर आप उस बॉक्स में न्यू यूपीआई आईडी बना लिए हैं तो उसके नीचे एक विकल्प पर क्लिक करें जिसमें लिखा होगा create upi id
- आपके स्क्रीन पर दो upi id आएंगे अब आपको कोई एक यूपीआई आईडी डिलीट करना है
- जिस यूपीआई आईडी को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर दो विकल्प आएंगे दूसरा विकल्प होगा Delete upi id
- अगर आपको यूपीआई आईडी सेट करना है तो सेट यूपीआई आईडी पर क्लिक कर देंगे अगर आपको यूपीआई आईडी डिलीट करना है तो सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे जिसमें लिखा है डिलीट यूपीआई आईडी। और आपका यूपीआई आईडी डिलीट हो जाएगा।
ऐमजॉन पे मी यूपीआई आईडी डिलीट कैसे करें
इससे क्या सीख मिली
इस पोस्ट में यूपीआई आईडी क्या है इसका पूरा नाम क्या है, कैसे बदलें और कैसे डिलीट करें यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई है आप लोग इसे करें और सीख ले यह बहुत ही आसान तरीका है पिछले पोस्ट में भी कमेंट आया था इसलिए मैं इस पोस्ट को लिखा और आप लोगों तक पहुंचा दिया अब आप लोग इस पोस्ट को पढ़ें समझें और आसानी से अपने मोबाइल में करें और अपने दोस्त लोगों को भी भेजें ताकि आप लोग के दोस्त भी जा कर ले उसको भी कोई दिक्कत नहीं हो।
निष्कर्ष :-
तो आप लोगों को यह पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और आप लोगों को कोई दिक्कत हो तो मुझे कमेंट करें ताकि आप लोगों को हम समझा सके कि कहीं कोई तरह की दिक्कत नहीं आए अगर आप लोग नहीं समझे हैं तो आप लोग इस पोस्ट को दोबारा पढ़ें मैं आशा करता हूं कि आप लोग समझ जाएंगे अगर हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेंगे तो सबसे पहले आपकी उम्र नोटिफिकेशन पर मेरा पोस्ट चला जाएगा जो भी मैं डालूंगा आपके नोटिफिकेशन में आ जाएगा और सबसे पहले आप पढ़ लेंगे।