Contents
Phone pe me Bank account kaise add kare
हमारे पास यूजर्स के अक्सर ऐसे प्रश्न आते हैं कि phonepe me bank account kaise jode इसलिए हमने सोंचा कि क्यों न आपको आर्टिकल के माध्यम से PhonePe app Kya Hai या PhonePe me bank account add kaise kare इस बारे में बताया जाये। अगर आप जानना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
How to activate PhonePe account
PhonePe क्या है
PhonePe एक भारतीय Payment App और यानि Digital Wallet है। जिसमें हम अपना बैंक अकाउंट Linked करके UPI (Unified Payments Interface) के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे Transfer कर सकते है।
इसके साथ ही साथ इस ऐप में हम मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, बिजली बिल, राइड बुकिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग आदि कर सकते हैं। PhonePe ऐप 11 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
आप PhonePe पर म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा उत्पाद भी खरीद सकते हैं। इसके आलावा PhonePe ऐप Google Play Store और Apple App Store पर भी उपलब्ध है। PhonePe ऐप के 100+ मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
फोनपे में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
आप लोगों के लिए आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कीजिए अगर जिसके मोबाइल में डाउनलोड है और उपयोग कर रहे हैं तो मैं आप लोगों को पता ही होगा कितना आसानी होता है यह एप्लीकेशन रहता है तो मोबाइल में।
दोस्तों अगर आपके पास एप्लीकेशन है तो अच्छी बात है अगर आपके पास एप्लीकेशन नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर में सर्च बॉक्स में सर्च करेंगे phone pe और आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपको वहां परेशानी होती है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आप इसे डाउनलोड कर लिए हैं तो आप अपने बैंक खाता ना जुड़ना चाहते हैं तो आपको एक एक स्टेट में बताऊंगा आपको बैंक खाता जोड़ने में कोई परेशानी नहीं आएगी
phone pe me Bank account kaise add kare bina sim ke
अब आपको यहां से मैं बताऊंगा कैसे बैंक खाता जोड़ते हैं।
follow the step :-
1:- सबसे पहले आपको phone pe एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का दिखेगा।
2:- उसके बाद इस एप्लीकेशन में आपको सबसे ऊपर add bank account लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
3:- क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक का ऑप्शन आएगा मैं आपको चुनना है आपका खाता किस बैंक में खुला है अपना बैंक चुन ले।
4:- चुनने के बाद आपके सामने एक मोबाइल नंबर आएगा जो कि आपके बैंक खाता से जुड़ा है आपकी स्क्रीन पर वही आएगा। और एक बात आप जिस मोबाइल नंबर से आप phone pe अकाउंट बनाए हैं वही मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर होना चाहिए नहीं तो आपका बैंक अकाउंट नहीं जुड़ पाएगा।
5:- उसके बाद आपको continue पर क्लिक कर देना है। आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें बैंक खुद ही पता लगा लगा आप के मोबाइल नंबर इस पर है और ऑटोमेटिक खुल जाएगा।
6:- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा जिसमें आपका बैंक अकाउंट जुड़ गया है।
इस तरह से आप अपने मोबाइल के phone pe मैं बैंक अकाउंट जोर लेना सीख ले आपको इस आर्टिकल में बहुत सारी जानकारी मिलेगी नए-नए हिंदी में।
How to add bank account in PhonePe with debit card
FAQ
- अकाउंट नंबर से फोन पर कैसे चालू करें?
- मोबाइल में फोनपे कैसे शुरू करें?
- एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक अकाउंट में जोड़ा जा सकता है?
- क्या फोनपे में दो खाते जोड़े जा सकते हैं?