PUBG MOBILE मे logout कैसे करें 2023

PUBG MOBILE me logout kaise kare

आज हम इस न्यू आर्टिकल में आप लोगों को बताने वाले हैं PUBG MOBILE logout कैसे करें। जी हां आज हम इसी के बारे में आप लोगों को पूरी जानकारी हिंदी में बताएंगे और आप लोग आसानी से PUBG MOBILE के अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं। pubg me logout kaise kare
जैसा कि आप लोग जानते हैं PUBG MOBILE इतना कम समय में कितना ज्यादा वायरल हो गया है और पूरे संसार में PUBG MOBILE काफी वायरल हो गया है आप लोग को पता है की PUBG MOBILE पहले लैपटॉप के लिए बनाया गया था अब धीरे धीरे पब्जी वालों ने मोबाइल के लिए बना दिया है और आप लोग देख सकते हैं PUBG MOBILE बहुत डाउनलोड हो गया है आप लोग सोच सकते हैं की PUBG MOBILE 20 million से ज्यादा डाउनलोड हो चुका है।
इसे भी जाने:-

पबजी मोबाइल में लॉगआउट कैसे करें

आपको पता ही होगा PUBG MOBILE भारत में बंद हो चुका है क्योंकि यह एप्लीकेशन चाइना वालों का था वैसे आप लोग जानते हैं होंगे PUBG का पूरा नाम player unknown battle ground है इसका नाम इस तरह से रखा गया है कि जब भी कोई प्लेयर मैदान में लड़ाई के लिए जाता है तो वह दुश्मनों को एक-एक कर मारता है यह काफी ज्यादातर जनता से पसंद करने लगे और अपने मोबाइल में पब्जी डाउनलोड करने लगे क्योंकि इस गेम में एक बार मैं 100 खिलाड़ी मैदान में लड़ाई के लिए आते थे
जिसमें आपका 25 स्क्वायड होगा PUBG MOBILE गेम लगातार 30 मिनट 45 मिनट तक चलते रहता था क्योंकि इसमें इतना बड़ा मैप है कि स्क्वाड को खोजने में टाइम लग जाता है। इसीलिए बहुत से लोगों के मन में हो गए इतना टाइम लगता है उससे अच्छा मैं पब जी मोबाइल लाइट ही खेल हूं उसमें क्योंकि छोटा मैप जल्दी खत्म हो जाता है।

इसीलिए मैं आप लोगों के बीच यह आर्टिकल लाया हूं जिसमें PUBG MOBILE का अकाउंट लॉग आउट कैसे करें इसके बारे में बताने वाला हूं अगर आप कोई दूसरा अकाउंट बनाए हैं और पहले वाले को डिलीट या लॉग आउट करना चाहते हैं

तो आज यह आर्टिकल आपको लॉगआउट करने में पूरी मदद करेगी आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और अपने मोबाइल में स्टेप बाय स्टेप करते जाइए।

 

How to logout from PUBG india

Follow the step:-

  • आप अपने मोबाइल में PUBG MOBILE को ओपन करें। ओपन करने के बाद आपके स्क्रीन पर PUBG MOBILE पूरी तरह खुल जाएगा।
  • खोलने के बाद आप अपने दाहिने साइड के कोने में एक ऑप्शन दिखेगा सेटिंग का उस पर क्लिक करना है।
पबजी मोबाइल में लॉगआउट कैसे करें
  • आपके सामने PUBG MOBILE का पूरी तरह से सेटिंग खुल जाएगा और जिस तरह के पेज आ जाएगा आपके मोबाइल की स्क्रीन पर।
  • उसके बाद आपको क्या करना है बाय साइड के नीचे कोना में log out लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
पबजी मोबाइल में लॉगआउट कैसे करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक छोटा सा पेज आएगा जिसमें 2 ऑप्शन लिखा आएगा cancle और OK
पबजी मोबाइल में लॉगआउट कैसे करें
  • और एक बात अगर आप जितने भी मोबाइल में PUBG MOBILE लॉगिन किए हैं और आप सभी मोबाइल से लॉगआउट करना चाहते हैं तो ठीक cancle और OK क्योंकि एक ऑप्शन है जिसमें लिखा है logout of all devices
pubg mobile logout
  • logout of all devices के ठीक बाय बगल में एक छोटा सा बॉक्स होगा उस पर आप टिक लगाएं और ok पर क्लिक कर दें आपका अकाउंट सभी मोबाइल से डिलीट हो जाएगा।
पबजी मोबाइल में लॉगआउट कैसे करें
यह था PUBG MOBILE का अकाउंट सभी मोबाइल से डिलीट करने का तरीका जिसमें आप लोगों को मैं बता दिया हूं कैसे अकाउंट को लॉगआउट करते हैं।
निष्कर्ष :-
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने और pubg me logout kaise kare के इस पेज पर विजिट किया है और अगर आपको इस पेज से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं, फिर मैं उस समस्या को जल्द से जल्द हल करता हूं और फिर से बहुत बहुत धन्यवाद जो कोई भी इस pubg mobile me logout kaise kare पेज पर गया है।
धन्यवाद

Leave a Comment