Contents
Snapchat photo ko gallery me kaise save kare
हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे snapchat में फोटो क्लिक करते हैं उसको गैलरी में कैसे लाएंगे। जी हां आज का टॉपिक यही है क्योंकि पिछले पोस्ट में हमने आप लोगों को बताया था कि snapchat में पासवर्ड को कैसे रिसेट करेंगे या पासवर्ड को फॉरगेट कैसे करेंगे। अगर आप लोग हमारे पिछले पोस्ट नहीं पढ़े होंगे तो आप उसे जरूर से जरूर पढ़ें। उसी पोस्ट में एक कमेंट आया था कि snapchat फोटो कौ गैलरी में कैसे save करेंगे। आजकल के समय में मोबाइल कैमरे से ज्यादा snapchat कैमरे का यूज़ हो रहा है क्योंकि snapchat कैमरे में इतना ज्यादा फिल्टर दे दिया गया है कि snapchat यूजर बहुत ही ज्यादा उपयोग कर रहा है।
snapchat camera ka use
स्नैपचैट कैमरा का उपयोग हम वहां करते हैं जहां की अपने मोबाइल में अच्छा फोटो नहीं आता है और अच्छा फोटो आने के लिए उसे फिल्टर की जरूरत होती है जो कि हमें स्नैपचैट में मिलता है इसीलिए हम लोग स्नैपचैट से अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक करते हैं। आप जैसा फिल्टर करना चाहेंगे अपने फोटो को वह आप कर सकते हैं जैसे trading ( letest जो अभी trend में है) , Face, स्नैपचैट का उपयोग सबसे ज्यादा सेल्फी लेने में होता है क्योंकि जब भी कोई अच्छी-अच्छी सेल्फी लेता है तो वह फोटो बहुत ही अच्छा होता है।
इसे भी जाने :- स्नैपचैट स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेने वाले का पता कैसे लगाएं
यदि हम किसी एक की बात करें तो हम trending की बात करते हैं। इसमें इतना ज्यादा फिल्टर दिए गए हैं के आप सोचेंगे कि किस फिल्टर का उपयोग करके आप फोटो खींच सकते हैं यह आपको समझ में नहीं आएगा बस आप किसी एक फिल्टर पर क्लिक कीजिए और वह फिल्टर आपके फोटो को जब खींचेगा तो तभी पता चलेगा की वह कौन सा फिल्टर था या है वैसे स्नैपचैट में हर रोज एक नया फिल्टर आता है आपको नया फिल्टर जानने के लिए आप अपने मोबाइल के डाटा को ऑल करके रखेंगे तभी आपको पता चलेगा।
अब आपके मोबाइल फोन में स्नैपचैट का फोटो सेव नहीं हो रहा है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा बहुत से यूजर है जिसको स्नैपचैट से आप फोटो क्लिक करते हैं तो वह गैलरी में इसीलिए नहीं जाता है क्योंकि snapchat चाहता है मेरा फोटो किसी और के गैलरी में सेव ना हो जब भी मैं कोई भी एक फोटो को छू लेते हैं और अपने आप स्नैपचैट में सेव हो जाता है वह मोबाइल की गैलरी में सेव नहीं होता है ऐसे में हम आपको बताएंगे वर गैलरी में सेव कैसे करना है।
snapchat photo ko gallery me kaise laye
इसीलिए मैं आपको बताऊंगा स्नैपचैट में फोटो या वीडियो क्लिक किया हुआ मोबाइल के गैलरी में कैसे लाया जाएगा मैं आपको इसके बारे में एक एक स्टेप बताऊंगा आप इसे ध्यान से पढ़ेंगे यह पोस्ट आपकी पूरी मदद करेगा snapchat फोटो को गैलरी में save करने मैं। यह पोस्ट आप लोग लास्ट तक नहीं पढ़ेंगे तो आपके समझ में नहीं आएगा कि snapchat फोटो को गैलरी में save कैसे करेंग।
अगर आप लोग चाहते हैं कि सोशल मीडिया में अच्छे-अच्छे फोटो डालने के लिए या यदि आप किसी कैमरा का इस्तेमाल करते हैं उसमें अच्छी फोटो नहीं आती है तो मैं आपको बता देता हूं की आप snapchat डाउनलोड करें उसमें इतना ज्यादा क्लियर फोटो आता है कि आपको भी पसंद आ जाएगा और इसमें बहुत ज्यादा फिल्टर्स भी है और जिस फिल्टर के साथ आप हजारों फोटो क्लिक कर सकते हजार फिल्टर के साथ यह आपकी पूरी मदद करेगा अच्छी फोटो क्लिक करने में इसीलिए snapchat हर एंड्राइड मोबाइल में है।
यदि आप क्या मोबाइल में snapchat एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं है तो मैं एक लिंक दूंगा आप उस लिंक पर क्लिक करके वहां से स्नैपचैट क्या है कैसे उपयोग करें यह सब जानकारी हिंदी में जानकर आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी अगर कोई भी दिक्कत आती है तो आप उस पोस्ट को पढ़ें आपको समझ में आ जाएगी। अब मैं बताता हूं आप लोगों को किसने अच्छे फोटो क्लिक किया हुआ अपने मोबाइल फोन के गैलरी में कैसे लाएंगे
Snapchat ki photo wapas Kaise laye
Snapchat फोटो को गैलरी में लाने से पहले आपको Snapchat गैलरी में फोटो को शेयर करना होगा नहीं तो आपका फोटो सेव नहीं होगा अगर शायद नहीं होगा तो आप मोबाइल गैलरी में फोटो कैसे ला पाएंगे फोटो को save करने के लिए आप पहले फोटो क्लिक करेंगे उसके बाद फोटो क्लिक हो जाने पर बड़े साइज में दो ऑप्शन दिखेगा आपको पहले वाला ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो को save कर लेना है उसके बाद Snapchat गैलरी में वह फोटो सेव हो जाएगा उसके बाद आप Snapchat गैलरी से उस फोटो को मोबाइल गैलरी में ला पाएंगे।
अब मैं आपको बताने जा रहा हूं इतना चैट फोटो को मोबाइल गैलरी में कैसे save करेंगे आप ध्यान से स्टेप पढ़एगा भी आप कर पाएगा आइए शुरू करते हैं स्नैपचैट फोटो को गैलरी में कैसे लाएंगे।
Snapchat ki photo wapas Kaise laye
Follow the step: –
Step 1:- आपको सबसे पहले Snapchat एप्लीकेशन ओपन कर देना है उसके बाद आपके स्क्रीन पर कैमरा खुलेगा। अब आपको कैमरा के बाएं साइड में Snapchat गैलरी का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
Step 2:- Snapchat गैलरी से मोबाइल गैलरी में फोटो सेव करने के लिए आपको पहला स्टेट यह है कि आप जिस भी फोटो को मोबाइल गैलरी में सेव करना चाहते हैं आप उस फोटो को क्लिक कर देना है।
Step 3:- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका फोटो आ जाएगा आपको दाहिने साइड सबसे ऊपर कोना है थ्री डॉट का विकल्प दिखेगा आप उस पर क्लिक कर दें।
Step 4:- उसके बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन चाहिए जो कि Snapchat के अलग-अलग विकल्प है लेकिन आप Snapchat गैलरी से मोबाइल गैलरी में फोटो save करने के लिए विकल्प चुनना है।
Step 5:- मोबाइल गैलरी में फोटो सेट करने के लिए आपको सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है जिसमें लिखा होगा Export snap इसी पर क्लिक करना है।
Step 6:- उस पर जैसे ही क्लिक कीजिएगा आपके स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प आएंगे जहां से आप शेयर कर सकते हैं या फिर यहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि whatsapp , Facebook, instagram, Twitter, Download, other यह सारे विकल्प होंगे।
Step 7:- अब आपको मोबाइल गैलरी में फोटो सेट करने के लिए आपको Download वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके मोबाइल गैलरी में फोटो save हो जाएगा आप होते देख सकते हैं गैलरी ओपन कीजिए और उस फोटो को देखिए।
अगर आपका फोटो Snapchat गैलरी से मोबाइल गैलरी में नहीं save हो रहा है या नहीं हुआ है तो आप फिर से इस पोस्ट को दोबारा पढ़िए ताकि आप समझ जाइएगा की इस पोस्ट में Snapchat गैलरी से मोबाइल गैलरी में फोटो save करने के लिए क्या किया कहां गया है क्योंकि यदि आप मोबाइल गैलरी में फोटो save कर लिए होंगे तो समझ जाएंगे कि आप इस पोस्ट को अब तक जरूर पढ़े होंगे और समझ लिए होंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट कैसा लगा उसमें हम बताए यह है कि Snapchat फोटो को मोबाइल गैलरी में कैसे save करेंगे mobile गैलरी में फोटो save करने का यह आसान तरीका है आप अपने दोस्तों को यह पोस्ट शेयर करें ताकि आप लोगों के दोस्त भी Snapchat गैलरी से मोबाइल गैलरी फोटोज save करना सीख जाए आशा करता हूं कि आप लोग इस पोस्ट को समझ गए होंगे यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगेगा तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें और कमेंट जरुर करें ताकि हम आपको नया-नया पोस्ट की जानकारी देता रहूंगा।
धन्यवाद