phonepe मे transaction history कैसे देखे & delete कैसे करे 2023

Phone pe transaction history delete कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों की से आपका स्वागत है एक और नई पोस्ट में इस पोस्ट में आप लोगों को एक ऐसा टॉपिक के बारे में बताया जाएगा जो कि आप गूगल पर खोजने पर भी सही नहीं मिलता जी हां या तो फिर है PhonePe me transaction history delete कैसे करे जो सब phone pe यूज करते हो उनके लिए बहुत जरूरी है।

फोनपे की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे(How to delete transaction history from phonepe)

यदि आप इनके बारे में नहीं जानते तो आज स्पष्ट में आप पूरी तरीके से जानेंगे phonepe मे transaction history कैसे देखें और इसे कैसे डिलीट करना है इनके बारे में आप लोग तो बहुत हैं उपयोग करते हैं फोन पे यदि आप अपने खता से दूसरे खाते में पैसा भेजते हैं तो फोन पे का उपयोग करके तो उसमें सारी डिटेल आ जाती है लेन-देन के लिए आप कितना पैसा भेजे किस टाइम में उसे भी हिस्ट्री में दिखाया जाता है।
इसे भी जाने:-

Phonepe पर Transaction History कैसे देखें

phonepe मे transaction history कैसे देखे & delete कैसे करेअगर आप फोन पे transaction history देखना चाहते हैं किसको भेजे हैं कितना फोन पे हिस्ट्री देखने के लिए आपको नीचे दिए गए इस step को फॉलो करके आप अपना फोन पे मे  हिस्ट्री देख सकते हैं छोटा सा आर्टिकल में आप लोगों को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी होने वाली है इसे अनदेखा ना करें। तो चलिए शुरू करते हैं फोन पर मिथुन जैक्सन हिस्ट्री कैसे देखें।

phone pe transaction history kaise nikale 

Follow the step: –
  • आप अपने मोबाइल फोन में PhonePe app खोलेंगे
    phonepe मे transaction history कैसे देखे & delete कैसे करे
  • उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर नीचे बाय साइड कोना में एक ऑप्शन दिखता है history का उस पर क्लिक करना है।
    phonepe मे transaction history कैसे देखे & delete कैसे करे
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर लेन-देन का पूरा transaction history आ जाएगा जिसका भी देखना चाहते हैं देख सकते है।
    phonepe मे transaction history कैसे देखे & delete कैसे करे
फोनपे लेन देन हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?
यदि आप अपना Phone Pe लेन-देन history delete  चाहते हैं, तो यह कैसे करें आप यही सोचते होंगे लेकिन आपको यहां पर नीचे स्टेट में बताया गया है लेन-देन ए हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं आपकी सिस्टर को फॉलो करके अपना लेनदेन का हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे।
phone pe transaction history delete कैसे करे?
Follow the step: – 
  • Phone Pe ऐप खोलें और ‘My Transactions’ सेक्शन में जाएं।
  • उस Transactions पर टैप करें जिसे आप delete करना चाहते हैं।
  • transaction details page पर, ‘delete बटन पर टैप करें।
  • एक पुष्टिकरण पॉपअप दिखाई देगा, पुष्टि करने के लिए ‘delete पर टैप करें। और बस!  चयनित लेन-देन अब आपके इतिहास से हटा दिया जाएगा। 
जिस प्रकार से आप फोन पर में लेनदेन हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे यह बिल्कुल ही आसान है अगर आप इस चीज को फॉलो करते हैं तो आप डिलीट करने में पूरी तरह सहमत हो जाएंगे।
आप लोगों ने इस पोस्ट में जाना है कि फोन पे मे transaction history कैसे देखते हैं और फोन पर में transaction history  कैसे डिलीट करते हैं अगर इस संदेश से संबंधित कोई भी दिक्कत आ रही है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि वह दिक्कत को मैं आसानी से सॉल्व कर सकूं।
अंतिम चरण:-
यह पोस्ट आप लोगों कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं ताकि आए इस तरह के पोस्ट अपनों को तो पहुंचाता रहा हूं इस तरह की पोस्ट आप लोग पढ़ना पसंद करते हैं तो यह अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इस जानकारी को हासिल कर सके और कोई भी लेनदेन की समस्या को समाधान करने में आसानी हो।

Leave a Comment