Snapchat : स्नैपचैट account को logout कैसे करें 2022

snapchat me logout kaise kare

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे snapchat me logout kaise kare आज का टॉपिक यही है। आप लोग तो जानते हैं कि स्नैपचैट में कितना ज्यादा और अच्छा फैसिलिटी दिया गया है यहां से आप बहुत कुछ कर सकते हैं बहुत कुछ का मतलब है अपने दोस्त को मैसेज कर सकते हैं अपने दोस्त को किसी भी त्योहार का निमंत्रण भेज सकते हैं
जहां से आप अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं और इसमें एक ऐसा भी फंक्शन दिया गया जिसमें बहुत ही अच्छी तरह से फोटो क्लिक करके आप उसमें स्टोरी लगा सकते हैं उसमें यह फैसिलिटी है कि स्टोरी भी दिया गया है जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि सब में होता है उसी तरह का फंक्शन स्नैपचैट में भी दिया गया है।

मैंने इससे पिछले पोस्ट में बताया है कि स्नैपचैट का पासवर्ड कैसे फॉरगेट करेंगे यदि आप पासवर्ड को भूल गए हैं और कुछ पासवर्ड याद नहीं आ रहा है वैसे मैं बहुत आदमी क्या करता है कि स्नैपचैट को डिलीट कर देता है और फिर से डाउनलोड करके वह नया अकाउंट बना लेता है जब नया अकाउंट बनाता है तो फोटो क्लिक किया हुआ पुराना आईडी में रह जाता है और नया अकाउंट में वह फोटो नहीं आता है इसलिए आप जब पासवर्ड भूल जाते हैं तो उस एप्लीकेशन को डिलीट ना करें वैसे मैं स्नैपचैट पासवर्ड को फॉरगेट कैसे करें के बारे में आर्टिकल लिखे दिया हूं आप उसे पढ़ ले।

इसे भी जाने :- 

स्नैपचैट में लॉगआउट कैसे करें

snapchat me logout kaise kare
स्नैपचैट पासवर्ड स्नैपचैट एप्लीकेशन को सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि जब भी कोई दूसरा व्यक्ति किसी दूसरे का अकाउंट लॉगइन करता है स्नैपचैट में तो अगर वह पासवर्ड नहीं होता तो किसी दूसरे का स्नैपचैट अकाउंट कोई दूसरा तीसरा आदमी खोल लेता है और उसका पूरा डाटा की जानकारी प्राप्त कर लेता है क्योंकि आजकल के समय में किसी को अपनी प्राइवेट चीज नहीं पता नहीं चाहिए और नहीं दिखा नहीं चाहिए
आजकल के व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता है इसीलिए स्नैपचैट का पासवर्ड स्नैपचैट एप्लीकेशन को सुरक्षित करता है और आशा करता हूं कि ऐसी एप्लीकेशन ना बनाएं कि उसमे पासवर्ड ना लगा हो पासवर्ड के बारे में बोला जाए तो यह एक किसी भी एप्लीकेशन में जो लगा होता है सेक्रेटरी के तरह काम करता है और पासवर्ड का नियम है एप्लीकेशन को सुरक्षित रखना।

How to logout of Snapchat

अगर आप स्नैपचैट में लॉगआउट करना चाहते हैं तो आपको पहले स्नैपचैट डाउनलोड करना होगा अगर आपके पास स्नैपचैट डाउनलोड है तो कोई बात नहीं है अगर नहीं है तो मैं आपको नीचे लिख दूंगा आप वहां से डाउनलोड कर लेंगे और इस एप्लीकेशन में बहुत सारी खूबियां हैं जो आप लोगों को पता नहीं है वह सारी खूबियां आपको पता लग जाएगी नीचे लिंक दूंगा वहां से लिंक आप पढ़ लेंगे तो आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी स्नैपचैट के बारे में।
स्नैपचैट किस प्रकार से लॉगआउट किया जाता है और कौन से स्टेप में किया जाता है आपको वह सारे विकल्प में बताऊंगा ताकि आप लोगों को समझने में आसानी होगी क्योंकि ऐसे बहुत सारे पोस्ट है जिसमें आप पढ़ें तो होंगे लेकिन नहीं समझे होंगे आप इस पोस्ट में बहुत अच्छी तरह से समझेंगे और जान भी लेंगे कैसे किया जाता है लॉगआउट। तो चलते हैं किस तरह से स्नैपचैट में लॉगआउट करेंगे स्टेप बाय स्टेप जाने।

 

snapchat me logout kaise kare

Follow the step: –
  1. स्नैपचैट एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।
  2. ठीक ऊपर बाएं साइड कोना में एक profile का विकल्प दिखेगा।
  3. प्रोफाइल का चिन्ह गोल प्रकार का उसमें आपका फोटो भी होगा उसी पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर न्यू इंटरफ़ेस खुलेगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन आएंगे।
  5. उसमें आपको लॉगआउट का ऑप्शन नहीं दिखेगा अब आपको करना यह है कि दाहिने साइड ऊपर कोने में एक सेटिंग का ऑप्शन है।
  6. उस सेटिंग पर आपको क्लिक करना है यहां पर भी आपको बहुत सारे विकल्प आ जाते हैं आपको लॉगआउट करना है।
  7. लॉग आउट करने के लिए आपको उस ऑप्शन में सबसे नीचे वाले ऑप्शन पर आकर देखना है logout कहां लिखा हुआ है।
  8. सबसे नीचे में लिखा होगा logout उस पर क्लिक करके स्नैपचैट अकाउंट को आप लोग आउट कर सकते हैं।
  9. जिस तरह से आप स्नैपचैट अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं अगर आप करना चाहते हैं ।
snapchat account logout kaise kare

क्या सीखा इससे :-

इस पोस्ट में स्नैपचैट को लॉग आउट करने के बारे में बताया गया मैंने इस लॉगआउट को एक एक स्टेप में तोड़ तोड़ के बताया था कि आप लोग स्नैपचैट अकाउंट को लॉगआउट करने के लिए आसानी से सीख ले और समझ ले ताकि आपको कोई और पोस्ट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

निष्कर्ष :-
अगर आप लोग स्नैपचैट में लॉग आउट करने के बारे में जान गए हैं तो और अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक जरूर करें और अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी जान पाएगी स्नैपचैट में लॉगआउट कैसे करते हैं। अभी हमारे पोस्ट सबसे पहले जानना चाहते हैं तो आप allow के बटन को दबा कर सब्सक्राइब जरूर करें ताकि जैसे ही मैं पोस्ट अपलोड करूं आपके नोटिफिकेशन में सबसे ऊपर आजा आ जाए और आप लोग पोस्ट की जानकारी प्राप्त कर सके सबसे पहले । आप जिस तरह का पोस्ट चाहते हैं उस तरह से आप मुझे कमेंट करके बताएं ताकि मैं आप लोगों के लिए वह पोस्ट गूगल पर अपडेट करता रहूं।  इसी के साथ यह पोस्ट समाप्त होता है।

Leave a Comment